उद्योग व्यापार मंडल का धरना, पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग
पुखरायां कस्बे में व्यापारी रितेश गुप्ता के घर 45 दिन पूर्व हुई 50 लाख रुपये की चोरी का मामला अब भी अनसुलझा है। इस घटना से आक्रोशित व्यापारी समुदाय ने आज पुखरायां स्टेशन तिराहे पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया।

- पुखरायां में 50 लाख की चोरी का मामला: व्यापारी सड़क पर, पुलिस पर दबाव
- अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां कस्बे में व्यापारी रितेश गुप्ता के घर 45 दिन पूर्व हुई 50 लाख रुपये की चोरी का मामला अब भी अनसुलझा है। इस घटना से आक्रोशित व्यापारी समुदाय ने आज पुखरायां स्टेशन तिराहे पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया।
धरने से पहले व्यापारियों ने सुआ बाबा मंदिर से स्टेशन तिराहे तक एक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन से चोरी के मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।
धरने की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल ने की। इस अवसर पर संयुक्त प्रदेश महामंत्री श्याम मोहन दुबे, युवा जिला अध्यक्ष राम जी मिश्रा, जिला महामंत्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहित जिले के कई अन्य पदाधिकारी और सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
धरने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से ज्ञापन लिया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने का प्रयास किया जाएगा। नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि घटना का खुलासा न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस अगले एक हफ्ते में मामले का खुलासा नहीं करती है तो व्यापारी समुदाय इस लड़ाई को बहुत आगे तक ले जाएगा और न्याय के लिए आवाज बुलंद करेगा।
गुलजार राईन ने कहा कि आज हम सभी यहां पुखरायां के व्यापारी बंधुओं के साथ खड़े हैं। 45 दिन पहले हुई चोरी की घटना का अभी तक खुलासा न होना, न्यायपालिका के प्रति हमारा विश्वास कमजोर कर रहा है। हम मांग करते हैं कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े। हमारी सुरक्षा और व्यापार की सुरक्षा हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। हम तब तक लड़ेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।
वही समस्त व्यापारी समुदाय ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे पूरे जनपद में आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इस दौरान श्याम मोहन दुबे प्रदेश संयुक्त महामंत्री, अनुभव अग्रवाल नीतेश ओमर, गुलजार राईन, विनय ओमर पूर्व सभासद, अवधेश अवश्थी, संदीप कुमार, श्यामू गुप्ता, श्याम जी ओमर, सूर्य कान्त त्रिपाठी, गोविद गुप्ता, कृपाशंकर, द्विवेदी, मुकेश ओमर, प्रशान्त शुक्ला, धर्मेन्द मिश्रा, अफजल व गोविन्द मिश्रा जन सेवक आदि लोग मौजूद रहे ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.