कानपुर देहात: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, फैक्ट्रीकर्मी की मौत
झांसी-कानपुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मौरंग लदे डंपर ने बाइक सवार 24 वर्षीय विवेक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

- झांसी-कानपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, 70 मीटर तक घसीटा गया युवक
कानपुर देहात। झांसी-कानपुर हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मौरंग लदे डंपर ने बाइक सवार 24 वर्षीय विवेक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक विवेक भोगनीपुर थाना क्षेत्र के छतेनी गांव का निवासी था और अकबरपुर के जैनपुर स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में काम करता था। सुबह फैक्ट्री जाते समय डींग गांव के पास यह हादसा हुआ।
टक्कर के बाद बाइक समेत 70 मीटर तक घसीटा, मौके पर तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,डंपर ने विवेक की बाइक को पीछे से इतनी तेज टक्कर मारी कि वह बाइक समेत करीब 70 मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर चौकी प्रभारी रामकिशन वर्मा मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस ने शुरू की जांच, डंफर चालक फरार
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। परिजनों के पहुंचने पर उनका रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल ने कहा कि तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.