कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

आकाशीय बिजली की चपेट में दो घटनाओं में किशोरी और कबूतरों की मृत्यु, अन्य एक व्यक्ति गंभीरता से घायल

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किशोरी की मृत्यु हो गई वहीं एक अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे उपचार हेतु कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को दो अलग अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किशोरी की मृत्यु हो गई वहीं एक अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे उपचार हेतु कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उपजिलाधिकारी ने मृतक किशोरी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराए जाने की बात कही है।

विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार सट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सट्टी गांव निवासी भारत सिंह की तेरह वर्षीय पुत्री दामिनी शनिवार की शाम खेत में अपनी भैंस चराने के वास्ते गई हुई थी कि उसी समय अचानक शुरू हुई तेज बारिश के दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।जिसके चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंचे थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मृतक किशोरी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

वहीं दूसरी घटना में चौकी निवासी लखन पुत्र स्वर्गीय चुन्नी उम्र करीब 40 वर्ष दोपहर में शुरू हुई बारिश के दौरान वह पास में स्थित मंदिर में ठहर गया।इसी दौरान वहां अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।आनन फानन में उसे उपचार हेतु पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया।तत्पश्चात उसे गंभीर अवस्था में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।जहां उसका उपचार जारी है।वहीं इस दौरान एक मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर तीन कबूतरों की भी मृत्यु हो गई।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button