इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन को लेकर कांग्रेस पार्टी आयोजित करेगी आभार यात्रा– नरेश कटियार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कानपुर जिला अध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा है कि पार्टी को कानपुर देहात जनपद में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट कर जनमानस के साथ और जुड़ने की आवश्यकता है जिसे ध्यान में रखते हुए विधान सभावार आभार यात्रा निकाली जायेगी।इस आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात जनपद कार्यालय पर संपन्न हुई

- जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक कर जारी किया कार्यक्रम
अमन यात्रा ब्यूरो। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कानपुर जिला अध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा है कि पार्टी को कानपुर देहात जनपद में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट कर जनमानस के साथ और जुड़ने की आवश्यकता है जिसे ध्यान में रखते हुए विधान सभावार आभार यात्रा निकाली जायेगी।इस आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात जनपद कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में दी गई जिसके अनुसार अकबरपुर- रनियां विधान सभा की आभार यात्रा 11 जून, रसूलाबाद में 12 जून, भोगनीपुर में 13 जून, और सिकंदरा विधान सभा में 14 व 15 को आयोजित की जायेगी।ग्यातव्य है कि इसके माध्यम से पार्टी आम मतदाताओं का वन्दन अभिनन्दन करने के लिए उक्त कार्यक्रम तैयार किया है।
श्री कटियार ने यह भी जानकारी दी है कि 2024 के लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन को 3,90,758 मत प्राप्त हुए जो सत्तारूढ गठबंधन एन डी ए से लगभग 70 हजार अधिक है।कार्यालय पर श्री कटियार के साथ वरिष्ठ नेता शमीम कुर्रैशी हरी शंकर चतुर्वेदी,डी पी राठौर, सुरेंद्र कटियार, रोहित कटियार, उपेंद्र शुक्ला,ब्रजेन्द्र स्वरूप कटियार,अनिल कटियार, मो कलाम,शेष नारायण गुप्ता,मो फिरोज,सुनील पाण्डेय आदि प्रमुख पार्टीजन उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.