एसडीएम अजय की अगुवाई में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
गुरुवार को पुखरायां कस्बे में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर की अगुवाई में नगरपालिका कर्मियों ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस दौरान कुछ जगहों पर चेतावनी दी गई वहीं कुछ का सामान भी जब्त किया गया।

पुखरायां,अमन यात्रा। गुरुवार को पुखरायां कस्बे में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर की अगुवाई में नगरपालिका कर्मियों ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस दौरान कुछ जगहों पर चेतावनी दी गई वहीं कुछ का सामान भी जब्त किया गया।गुरुवार को एसडीएम भोगनीपुर अजय राय की अगुवाई में नगर पालिका के ईओ ने पुलिस फोर्स संग कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस दौरान खबर लगते ही बस स्टाफ से लेकर स्टेशन रोड तक फुटपाथ पर लगे ठेले व फल वाले देखते ही गायब हो गए सड़कों पर अस्थाई रूप से किया अतिक्रमण लोगों ने हटा लिया बताते चलें की कस्बे में ठेले व फल लगाने वाले दुकानदारों ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर रखा है जबकि दुकानदारों को अपनी दुकानें सब्जी मंडी में लगाने का आदेश पारित हुआ है फिर भी दुकानदार अपनी दुकानें सब्जी मंडी में न लगाकर कस्बे में सड़क किनारे अतिक्रमण कर आदेश को पलीता लगा रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए नगर पालिका कर्मियों ने उपजिलाधिकारी अजय राय की अगुवाई में पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तथा सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए दुकानदारों से फुटपाथ खाली कराया वहीं कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गई तो कुछ लोगों का सामान भी जब्त किया गया इस बाबत उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने बताया कि सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण किए दुकानदारों को अपनी दुकानें सब्जी मंडी में लगाने के लिए कहा गया है ऐसा न करने वाले दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है तथा सामान भी जब्त किया गया है सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना है ऎसा न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर कोतवाल राजेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज देवनारायण द्विवेदी नगर पालिका ईओ सहित नगर पालिका कर्मी भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.