फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश
एनजीटी में सर्विस रोड और जंजीर से मुक्ति का गूंजेगा मुद्दा
जिस सर्विस रोड के निर्माण को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने का हलफनामा प्रशासन ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) में दिया था। उस कार्य की शुरुआत तक नहीं की गई है। व्यापार मंडल ने सर्विस रोड बनने तक गोवर्धन के रास्तों पर जंजीर लगाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन एनजीटी के अधिवक्ता को सौंपा है।
