उत्तरप्रदेश

एडीजी अविनाश चन्द्र की मेहनत लायी रंग,यूपी पुलिस का इकबाल,देश और दुनिया में हुआ बुलन्द

बरेली/कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव,ईमानदार छवि के मिलनसार आईपीएस अफसर,कानपुर जैसे महत्वपूर्ण ज़ोन की धरती में तैनाती के दौरान बड़ी-बड़ी घटनाओ का पूरी ईमानदारी के साथ दूध का दूध पानी का पानी करके पुलिस के प्रति जनता के विश्वास बढ़ाने वाले,पीड़ितो की हर छोटी सी छोटी समस्या को गम्भीरता से लेकर तत्काल निस्तारण करवाने वाले,समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को भी कानून एवं यातायात व्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ने वाले,देश और प्रदेश के वरिष्ठ जनों के ह्दय में अपनी अच्छी कार्यशैली के बल पर एक अलग पहचान रखने वाले,इन दिनों बरेली ज़ोन की धरती में तैनाती आम जनमानस को अच्छी पुलिसिंग दे रहे।

जनलोकप्रिय चर्चित एडीजी अविनाश चन्द्र (आईपीएस) की इच्छाशक्ति व मेहनत के दम पर ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के बरेली ज़ोन के अंतर्गत आने वाले मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ का नाम देश के टॉप-टेन दस पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में 8 वीं रैंक हासिल कर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम पूरी दुनिया मे ऊंचा किया है,* इसी क्रम में आपको बता देते है कि बरेली ज़ोन की धरती में तैनात वरिष्ठ एडीजी अविनाश चन्द्र(आईपीएस) की गिनती एक कर्मठ और सरल व पुलिस और जनता के बीच एक सेतु की भांति कार्य करने वाले ईमानदार छवि के अधिकारियों में होती है।उनकी कार्यशैली किसी भी व्यक्ति से छुपी नही है वो हमेशा पैदल भ्रमण कर जनता से सीधा संवाद करके पुलिस और जनता के बीच की दूरी खत्म कर अपराधियों के गिरेवान तक पहुचने का हुनर उनको बखुबी आता है,उनकी हमेशा जनता से यही अपील रहती है कि हम पुलिस जन वर्दी में भी आम नागरिक है और आप लोग सादे कपड़ों में भी पुलिस जन है।

हम लोगो का उद्देश्य समाज को भय व अपराध मुक्त बनाये रखना है,उनके इन महत्वपूर्ण विचारों का जादू लोगो के सिर चढ़कर बोलता है। इसी क्रम में एडीजी अविनाश चन्द्र(आईपीएस)जी ने बताया कि सरकार ने गुरुवार को 2020 के लिए सर्वे के आधार पर देश के टॉप-टेन पुलिस थानों की सूची जारी की है।जिसमे बरेली ज़ोन के मुरादाबाद जिले के एक थाने को 8 वां स्थान मिला है।इस वर्ष किया गया सर्वे कोरोना संक्रमण काल जैसे कठिन दौर में ग्रह मंत्रालय की देखरेख में किया गया है। साथ ही साथ आप सभी को पूना एक बार फिर बताते चल रहे है कि सरकार प्रत्येक वर्ष देशभर के सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले पुलिस थानों को  चयनित करती है,ताकि पुराने ढर्रे पर चल रहे थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही साथ उन्हें प्रोत्साहित करते हुए,उसमे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सके।आप सभी को बता दे कि यह व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशन पर शुरू की गई थी।

 

गुजरात के कच्छ में 2015 में डीजीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मेलन में देश के पीएम श्री.मोदी ने कहा था कि पुलिस थानों के कार्य प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए मापदंड निर्धारित होने चाहिए।इसी को लेकर केंद्रीय ग्रह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को 2020 के सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची जारी की गई है।इस सूची में मणिपुर के थौबल जनपद स्थित नोगपोक सेमकई थाने को प्रथम स्थान दिया गया है।वही उत्तर प्रदेश के बरेली ज़ोन के जनपद मुरादाबाद स्थित कांठ थाने को 8 वां स्थान दिया गया है।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading