अपना देशफ्रेश न्यूज

ओमिक्रोन के आहट के बीच केजरीवाल ने की पीएम से की अपील- प्रभावित क्षेत्रों से उड़ानें तत्काल करें रद्द

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों को रोकने में विलंब पर मंगलवार को सवाल उठाए. कोविड-19 के बी.1.1.529 स्वरूप या ओमिक्रोन का मामला सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह सामने आया था और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ‘चिंता वाला’ स्वरूप करार दिया था जो कि इस स्वास्थ्य निकाय के कोरोना वायरस के स्वरूपों को लेकर चिंता की शीर्ष श्रेणी है.

 नयी दिल्ली, अमन यात्रा : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों को रोकने में विलंब पर मंगलवार को सवाल उठाए. कोविड-19 के बी.1.1.529 स्वरूप या ओमिक्रोन का मामला सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह सामने आया था और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ‘चिंता वाला’ स्वरूप करार दिया था जो कि इस स्वास्थ्य निकाय के कोरोना वायरस के स्वरूपों को लेकर चिंता की शीर्ष श्रेणी है. केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने को कहा था.

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के इस चिंताजनक नए स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित क्षेत्रों से उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी पीड़ित भारत में प्रवेश करता है तो इस संबंध में किसी भी देरी का खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्र में कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप के मद्देनजर यूरोपीय संघ समेत कई देशों ने प्रभावित क्षेत्रों के साथ यात्राएं निलंबित कर दीं. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ाई से जांच करने को कहा था.

बता दें कि दुनिया के 14 देशों में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने पांव पसार दिया है. इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए दुनिया के तमाम देश एहतियात बरत रहे हैं.

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button