कानपुर
कन्नौज में चालक को झपकी आने से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, सात घायल
संतकबीर नगर के थाना तनघटा के गांव खरगकपुर निवासी राम हरि यादव चंडीगढ़ में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं। कार से वह चंडीगढ़ जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी राजपति देवी के साथ-साथ ठाकुर जीत सिंह राजमल अमरजीत गंगाराम व उनकी पत्नी संगीता देवी भी थे।
