औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मतदान को लेकर युवाओं में देखा गया उत्साह, पहली बार मतदान करने के बाद ली सेल्फी
गजब का उत्साह मतदान के दिन देखने को मिला। बड़ों के साथ युवाओं ने भी लोकतंत्र को मजबूती देने का कार्य किया। उनकी भागीदारी अच्छी रही। सब काम छोड़कर उन्होंने पहला मतदान करना जरूरी समझा।

औरैया,अमन यात्रा : गजब का उत्साह मतदान के दिन देखने को मिला। बड़ों के साथ युवाओं ने भी लोकतंत्र को मजबूती देने का कार्य किया। उनकी भागीदारी अच्छी रही। सब काम छोड़कर उन्होंने पहला मतदान करना जरूरी समझा। श्रीगोपाल इंटर कालेज में बने सखी बूथ पर पहला वोट डालने के बाद युवतियों ने इस पल को मोबाइल फोन से सेल्फी लेकर कैद किया। वहीं पहला मतदाता बनने की होड़ बूथों पर देखने को मिली। दिबियापुर के अलावा औरैया व बिधूना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पहले मतदान करने वाले मतदाता को जिला निर्वाचन अधिकारी व पीठासीन अधिकारियों ने प्रमाणपत्र दिया।
लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी ताकत झोंकी गई थी। मतदान प्रतिशत विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के मुकाबले ज्यादा रहे। यह कोशिश रही। इसमें मतदाताओं ने भी अपनी भूमिका बढ़चढ़ कर निभाई। औरैया शहर में श्रीगोपाल इंटर कालेज में बने सखी बूथ पर युवतियों की संख्या ज्यादा रही।
हर निर्वाचन क्षेत्र में दो-दो बूथ थे। पांच-पांच आदर्श व एक-एक दिव्यांग बूथ बनाया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मतदान पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में ब्राडकास्टिग की व्यवस्था की गई थी। जहां से हर बूथ निगरानी में रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.