बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गोष्ठी का आयोजन
मलासा विकासखंड के अंतर्गत सुखसौरा स्थित सविलियन विद्यालय में गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया.

पुखरायां,अमन यात्रा । मलासा विकासखंड के अंतर्गत सुखसौरा स्थित सविलियन विद्यालय में गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। गुरुवार को विकासखंड के सुखसौरा स्थित सविलियन विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अलंकृत जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़े- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए 27 सितंबर का दिन था काला दिन : वीके मिश्रा
इस अवसर पर समिति के सचिव महेंद्र पाल सिंह ने मौजूद बालिकाओं को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा बालिकाओं की सुरक्षा की जानकारी दी साथ ही उन्होंने महिलाओं बालिकाओं के आत्मसुरक्षा संबंधी टोल फ्री नंबर 181,1090,112,1098,1076 के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गोष्ठी में शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित करने सहित बालिकाओं को पास्को कानून तथा उसके दंड के प्राविधान के विषय में भी विस्तार से बताया गया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार,सहायक अध्यापक अवधेश कुमार ,मधु यादव, आलोक श्रीवास्तव तथा विद्यालय के छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.