पुखरायां में निकली भगवान विश्वकर्मा की झांकी, डीघ में हुआ हवन पूजन
भगवान विश्वकर्मा एक महान शिल्पी थे, जिनके द्वारा विश्व निर्माण का कार्य किया जाता था। शनिवार को सभी कारखानों और विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हवन पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण कराया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात : भगवान विश्वकर्मा एक महान शिल्पी थे, जिनके द्वारा विश्व निर्माण का कार्य किया जाता था। शनिवार को सभी कारखानों और विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हवन पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण कराया।
रविवार को विश्वकर्मा जयंती पर सुबह से कारखानों की सफाई कर संचालकों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति और चित्र रखकर पूजन किया। इसके बाद कोई कारखाना नहीं चलाया गया। वहीं अखिल भारतीय शिल्पकार विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा पटेल चौक बाईपास होकर भोगनीपुर नहर कोठी के सामने कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। जहां मौजूद भारी तादात में लोगों नके साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के बड़े भाई अशोक सचान ने झांकी की पूजन और आरती की। कार्यक्रम संयोजक रामऔतार विश्वकर्मा, रज्जनलाल शर्मा, जीतू शर्मा सहित कमेटी ने प्रसाद वितरण कराया।
डीघ में पंडित जगत नारायण शुक्ल ने भगवान विश्वकर्मा का आवाहन करके हवन पूजन कराया। निर्माण कार्य के उपयोग में आने वाले यंत्रों का पूजन किया । दिनेश विश्वकर्मा, रामप्रकाश विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा,आशीष विश्वकर्मा, अखिलेश, अंकुश, रोहित आदित्य, ने हवन में आहुति दी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.