संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मे निपुण असिस्मेंट टेस्ट सम्पन्न
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मे निपुण असिस्मेंट टेस्ट सम्पन्न हुआ परीक्षा मे कक्षा 1 से 8 तक के 124 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया कुछ प्रश्न बच्चों ने आसानी से हल किये.

- परीक्षा मे कक्षा 1 से 8 तक के 124 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया
- पहली बार इस तरह की परीक्षा का वातावरण देखकर बच्चों मे काफ़ी उत्साह था
राहुल कुमार/मंगलपुर। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय मे निपुण असिस्मेंट टेस्ट सम्पन्न हुआ परीक्षा मे कक्षा 1 से 8 तक के 124 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया कुछ प्रश्न बच्चों ने आसानी से हल किये वही कक्षा 7 के दो प्रश्न कक्षा 8 के तीन प्रश्नों ने बच्चों के दिमाग़ की कसरत करा दी पहली बार इस तरह की परीक्षा का वातावरण देखकर बच्चों मे काफ़ी उत्साह था पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने सभी कक्षों का निरिक्षण कर संतोष व्यक्त कर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की सराहना करते हुए स्टॉफ के सहयोग की प्रशंसा की मौके पर सभी उत्तर पत्रक सरल ऐप के माध्यम से स्केन कर सम्मिट किये गए.
आज जिला के अधिकारी भी सघन निरिक्षण पर थे समय का पालन और अल्प समय मे माध्यन्ह भोजन फल वितरण का आनंद बच्चों ने लिया परीक्षा के दौरान कक्षा मे शिक्षक काफ़ी व्यस्त नजर आये प्रधानाध्यापक / केंद्र व्यवस्थापक राजेश कुमार पूरे समय चाक चौबंद रहें उच्च अधिकारियो एवं कंट्रोल रूम से फ़ोन आते रहें सभी का समुचित उत्तर व सूचनाएं देते रहें निपुण भारत के सारे नियम का सावधानी से आपके द्वारा अनुपालन किया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.