लखनऊ में होने वाले उद्यमी महासम्मेलन में आईआईए के सदस्य होंगे शामिल : रोहित ब्रजपुरिया
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रोहित बृजपुरिया एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक करके यह निर्णय लिया की 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में होने जा रहे औ बीवीर उद्यमी महासम्मेलन में कानपुर देहात से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उद्यमी इसमें सम्मिलित होंगे एवं राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष कानपुर देहात के संबंध में अपनी मांगे रखेंगे ,प्रमुख तौर पर कानपुर देहात का नाम बदलकर ग्रेटर कानपुर किया जाए एवं इस जिले को विकासशील जिले में शामिल किया जाए ।

- देहात जनपद के विकास की होगी चर्चा
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रोहित बृजपुरिया एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने बैठक करके यह निर्णय लिया की 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में होने जा रहे औ बीवीर उद्यमी महासम्मेलन में कानपुर देहात से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उद्यमी इसमें सम्मिलित होंगे एवं राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष कानपुर देहात के संबंध में अपनी मांगे रखेंगे ,प्रमुख तौर पर कानपुर देहात का नाम बदलकर ग्रेटर कानपुर किया जाए एवं इस जिले को विकासशील जिले में शामिल किया जाए।

कानपुर देहात एवं कानपुर नगर को राज्य राजधानी क्षेत्र ,से हटा दिए जाने के कारण एवं कानपुर देहात में उद्योगों के असीमित विकास की संभावनाओं के कारण क्षेत्र में औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए यह इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर देहात की प्रमुख मांग है, इससे क्षेत्र में उद्योगों का नियमित विकास एवं उनसे उत्सर्जित होने वाले जल एवं उद्योगों के नक्शे आदि का जो समस्याएं आए दिन आती हैं वह दूर होगी एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की इच्छा अनुरूप कानपुर देहात बुंदेलखंड एवं कानपुर नगर का समुचित उचित विकास होगा ।

३, नेशनल हाईवे से जुड़ी हुई लिंक रोड्स का विकास किया जाए जैसे सड़कों को चौड़ा करना वहां पर भविष्य में लगने वाली उद्योगों के जल के निकासी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था करना एवं विद्युत आपूर्ति एवं सड़क प्रकाश की व्यवस्था करना इससे प्रत्येक लिंक रोड एक विकसित औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा एवं क्षेत्र में रोजगार की समस्या समाप्त होगी।
४, ईएसआई हॉस्पिटल की आवश्यकता है एवं निजी चिकित्सालय को ई एस आई,के पैनल पर लिया जाए जिससे श्रमिकों को समय पर इलाज मिल सके ।
5, अग्निशमन केंद्र रनिया क्षेत्र में स्थापित किया जाए ,इस क्षेत्र में सर्वाधिक वनस्पति घी बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं तथा इस क्षेत्र में फायर स्टेशन की आवश्यकता सर्वाधिक है एवं विद्युत आपूर्ति को तकनीकी तौर पर उच्चीकृत किया जाना चाहिए ,जिससे विद्युत आपूर्ति सतत रूप से उद्योगों को मिले ,
6 वर्षा जल भराव की विकट परिस्थितियों में उद्योगों में एवं आबादी वाले क्षेत्रों में जल भराव के कारण संक्रामक बीमारियां फैलती हैं अतः इसके आसपास के कृषि भूमि में सिंचाई जल रजवाहो को साफ करवाकर इनको नदी एवं नालों से जोड़ने पर वर्षा जल भराव की स्थिति समाप्त हो जाएगी ।
7,औद्योगिक जल निस्तारण के लिए अलग से सुचारु व्यवस्था करके, औद्योगिक विकास के नए कीर्तिमान बनाए जा सकते हैं ,
8,कानपुर देहात जिले में बहुत सारे धार्मिक पौराणिक स्थल हैं जैसे दुर्वासा ऋषि आश्रम ,पराशर ऋषि आश्रम, वाल्मीकि आश्रम ,पराशर ऋषि आश्रम ,वेदव्यास जी का आश्रम ,ए गृहवं और भी स्थान है इनका विकास करके क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार एवं व्यापार पर्यटक संबंधी, व्यवसाय विकसित किए किए जाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.