वाराणसी
वाराणसी : ट्रक से टक्कर के बाद टाटा सफारी जली, चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मिर्जामुराद कस्बा के निकट बंगला चट्टी पर बुधवार की रात 11 बजे किसान इंटर कालेज के सामने हाइवे पर ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने के बाद टाटा सफारी में आग लग गई। संयोग अच्छा रहा कि सफारी कार के घायल चालक को बाहर निकाल लिया गया था।

वाराणसी,अमन यात्रा। मिर्जामुराद कस्बा के निकट बंगला चट्टी पर बुधवार की रात 11 बजे किसान इंटर कालेज के सामने हाइवे पर ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने के बाद टाटा सफारी में आग लग गई। संयोग अच्छा रहा कि सफारी कार के घायल चालक को बाहर निकाल लिया गया था। चालक सच्चिदानंद यादव समेत आदर्श अग्रवाल व सुधांशु राय नामक तीन घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले आग का गोला बनी सफारी गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना से कुछ देर तक हाइवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।