72 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा 16 वर्षिय नाबालिग को कमरे में बंद कर अश्लीलता का आरोप, मामला दर्ज
72 वर्षीय बुजुर्ग पर एक महिला ने 16 वर्षीय पुत्री को कमरे में बंद कर छेड़छाड़ एवं अश्लीलता का आरोप लगाते हुए शिवली कोतवाली पहुँच कर मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

अमन यात्रा, शिवली । 72 वर्षीय बुजुर्ग पर एक महिला ने 16 वर्षीय पुत्री को कमरे में बंद कर छेड़छाड़ एवं अश्लीलता का आरोप लगाते हुए शिवली कोतवाली पहुँच कर मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर लिया है। जहाँ काफ़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी बुजुर्ग के पक्ष में चौकी कोतवाली पहुंच कर निर्दोष बता रहे है वही पीड़िता अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर अपनी बात पर अटल है। पुलिस मामले को दर्ज कर बारीकी से जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े- केंद्रीय कर्मियों को होली पर ही मिल सकता है डीए बढ़ोतरी का तोहफा
शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि घर पर कार्यक्रम था तभी गांव के छुन्नी पंडित उम्र करीब 72 वर्ष ने 16 वर्षीय पुत्री को घर बुलाया और पुत्री को कमरे में बंद कर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने लगे तभी पुत्री ने मौका देख वहां से निकल घर पहुंच कर अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने पुत्री की आपबीती सुन शिवली कोतवाली पहुंचकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़े- शासन की नामित टीम परिषदीय स्कूलों एवं ब्लॉक संसाधन केंद्रों का करेगी निरीक्षण, अलर्ट जारी
शिवली कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 16 वर्षीय बालिका को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैलते ही गांव दो गुटों के बीच में बट गया दर्जनों लोग चौकी व कोतवाली पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को निर्दोष बताकर उस पर कार्रवाई न किए जाने का दबाव पुलिस पर बनाने लगे। दूसरी ओर पीड़िता व उसके पारिवारिक जन अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.