संदलपुर में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती,आयोजित किए गए कार्यक्रम
संदलपुर क्षेत्र में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस मौके पर फरीदापुर, संदलपुर, मुजफ्फरपुर,बलियापुर, मनकापुर, रेवा, कसोलर, बीसलपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां अंबेडकर साहब के अनुयायियों ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

संदलपुर कानपुर देहात।संदलपुर क्षेत्र में भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस मौके पर फरीदापुर, संदलपुर, मुजफ्फरपुर,बलियापुर, मनकापुर, रेवा, कसोलर, बीसलपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां अंबेडकर साहब के अनुयायियों ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर प्रशांत राव गौतम ने संदलपुर में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया, जिसके साथ ही उनके आदर्शों, विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के सर्व समाज को ध्यान में रखते हुए विश्व के सबसे विशाल संविधान का निर्माण किया। उन्होंने धर्म, जाति, संप्रदाय, पंथ से ऊपर सभी को समानता का अधिकार दिलाया, बाबा साहब ने खासकर महिलाओं के सम्मान में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए संविधान में महिलाओं को वोट का अधिकार दिलाने के साथ सरकार नौकरी, शिक्षा, रोजगार, राजनीति में स्थान दिलाया।
बाबा साहब का मानना था देश की आधी आबादी को जब तक समानता का अधिकार नहीं मिलता तब तक देश का विकास होना असंभव है, इस लिए महिलाओं के हक अधिकारों के लिए संविधान सभा में संघर्ष किया और महिलाओं को सबसे पहले वोट का अधिकार दिलाया। बाबा साहब किसी एक जाति विशेष में बांधकर देखना ऐसे महापुरुष के सम्मान में बेइमानी होगी। बाबा साहब ने सभी जाति धर्मों के ध्यान रखते हुए धर्म निरपेक्ष राष्ट्र के संविधान को बनाया, लेकिन सोशल मीडिया के युग में तमाम लोग अनर्गल टिप्पणी बिना पढ़े हुए संविधान का विरोध इस लिए करते हैं ताकि उनको रुपए कमाने के लिए उनको सबस्क्राइब, लाइक, शेयर मिलें इस लिए हम सबको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो लोग देश के महापुरुषों को एक जाति में बताने का कार्य कर रहे हैं।
प्रशांत राव गौतम ने कहा कि बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम सभी संविधान में निहित कानूनों का पालन करें, आपस में भाईचारा कायम रखें, सामाजिक समानता के लिए कार्य करें और भारत को विश्व गुरु बनाने में आपका योगदान दें। इस मौके पर समाजसेवी शशांक राज, निशांत गौतम, अकुल सिंह, गोपी, आकाश चौधरी, सौरभ, गौरव, रविंद्र दारा, निर्मल गौतम, बबलू यादव, अरविंद राठौर, रामप्रकाश दिवाकर आर्यन गौतम,ग्राम प्रधान संदलपुर श्री समीउद्दीन गुडडू कबीरूल हसन जी प्रधान पुत्र तालिब आसिफ खान लालाराम शंखवार प्रशांत गौतम शिवकुमार गौतम गोलू संखवार गौरव संखवार आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.