ईंट से कुचलकर बड़े भाई ने की थी छोटे की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
थाना शिवराजपुर में ईंट से कुचलकर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

- हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बरामद की खून से सनी ईंट - 48 घन्टे में पुलिस ने हत्याकांड से उठाया पर्दा
अमन यात्रा, कानपुर। थाना शिवराजपुर में ईंट से कुचलकर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। नशेबाजी और गाली गलौज से आजिज आकर बड़े भाई ने छोटे को ईंट से डा था। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है। कुचलकर मार
दिनांक 05.09.2023 को थाना शिवराजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 274 / 2023 धारा 302 भा0द0वि० बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश मे आये अभियुक्त बेटन लाल पुत्र स्व0 रामऔतार निवासी दलीपपुर सखरेज थाना शिवराजपुर कानपुर नगर को आज दिनांक 07.09.2023 को ग्राम दलीपपुर सखरेज से मय घटना में प्रयुक्त ईट के थाना शिवराजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
यह थी घटना की वजह
मृतक शिवमंगल एक शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था जो आये दिन शराब पीकर परिवार में माँ और भाइयो को गन्दी – गन्दी गालियां देता रहता था आरोपी बेटन लाल बड़ा भाई है उसे भी गाली देता था। कपड़े धुलवाता था और आये दिन मारपीट करता था उसी से कुण्ठित होकर आरोपी बेटन लाल ने अपने भाई शिवमंगल को रात्रि में सोते समय भारी ईट से सिर व चेहरे पर कई वार करके चोट पहुँचाकर हत्या कर दी चूँकि मृतक शिवमंगल काफी नशे मे था इस लिये चोट लगने पर कोमा में चला गया जिसमे कोई शोर शराबा भी नही हुआ घटना में प्रयुक्त ईट बरामद हो गयी है । जिस पर मानव रक्त लगा हुआ है अभियुक्त बेटन लाल को हिरासत मे लेकर न्यायिक अभिरक्षा भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह थाना शिवराजपुर, उ0नि0 जसवंत सिंह थाना शिवराजपुर कमि०, कां०सोनू चाहर थाना शिवराजपुर कमि०, कां० पंकज सिंह थाना शिवराजपुर कमि०, उ0नि0 शिवप्रताप सिंह प्रभारी एसओजी टीम पश्चिम जोन, हे0का0 सैय्यद मोहम्मद इमरान स्वाट टीम पश्चिम जोन, OTO हरिओम स्वाट टीम पश्चिम जोन पश्चिम जोन, का0 अवधेश स्वाट टीम पश्चिम जोन पश्चिम जोन, कां धर्मेन्द्र सर्विलांस टीम पश्चिम जोन शामिल रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.