उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए शिक्षिका ने दान किया फर्नीचर

आधुनिक युग में व्यक्ति जहां दूसरों के सुख सुविधाओं का ध्यान नहीं रखना चाहता वहीं बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्चना पांडेय ने अपने प्राथमिक विद्यालय रानीपुर सरवनखेड़ा के बच्चों को प्रवेश उत्सव पर 15 सेट डेस्क बेंच छात्र छात्राओं को भेंट स्वरूप प्रदान की

कानपुर देहात। आधुनिक युग में व्यक्ति जहां दूसरों के सुख सुविधाओं का ध्यान नहीं रखना चाहता वहीं बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अर्चना पांडेय ने अपने प्राथमिक विद्यालय रानीपुर सरवनखेड़ा के बच्चों को प्रवेश उत्सव पर 15 सेट डेस्क बेंच छात्र छात्राओं को भेंट स्वरूप प्रदान की। प्रवेश उत्सव क्रार्यकम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने रूपांतरित कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया साथ ही लर्निंग आउटकम में दक्ष छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

बीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय स्टाफ ने अपने प्रयासों से कक्षा कक्ष को रूपांतरित किया है और विद्यालय का प्रवेशीय वातावरण अत्यंत आकर्षक व शिक्षण अनुकूल बनाया है। प्रधानाध्यापिका को छात्र छात्राओं से आत्मीय लगाओ इतना अधिक हो गया कि उन्होंने बच्चों की सुख सुविधाओं के लिए अपने निजी खर्चे पर डेस्क बेंच बनवाई। बीईओ ने अर्चना पांडेय के प्रयास की सराहना करने के साथ कहा कि विद्यालय में कायाकल्प के पैरामीटर लगभग पूरे होने जा रहे हैं अब समस्त स्टाफ का उत्तरदायित्व है कि अपने विद्यालय को सितंबर 24 तक निपुण बनाएं।

अर्चना पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे प्रयासों के पीछे मूल भावना यह है कि जिस विद्यालय से हम जीविकोपार्जन करते हैं तो वहां की आधारभूत सुविधाओं को सुधारने की जिम्मेदारी हम सभी शिक्षकों करने का प्रयास करना चाहिए। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में एआपी संजय शुक्ला एवं रूचिर मिश्रा शिक्षक संकुल विनोद शर्मा एवं शिक्षक राधा गुप्ता छाया देवी आदि उपस्थित स्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button