आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया
बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत बरौर कस्बा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पालकों को पोषण आहार की जानकारी दी गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां।बुधवार को विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत बरौर कस्बा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पालकों को पोषण आहार की जानकारी दी गई।विश्व जनसंख्या दिवस तथा जनसंख्या पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार को बरौर कस्बा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर लगाकर बच्चों तथा महिलाओं का टीकाकरण किया गया।इस दौरान कुल 11 बच्चों तथा दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एएनएम अंशिका सचान द्वारा किया गया।
एएनएम अंशिका सचान ने बताया की माह के प्रत्येक बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर लगाकर महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण किया जाता है।गर्भावस्था के दौरान बच्चे को डिप्थीरिया और टिटनेस के रोगों से बचने के लिए महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है।जन्म के समय बच्चे का वजन नोट कर लिया जाता है।वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के पालकों को पोषण आहार की जानकारी भी दी गई।इस मौके पर हेल्थ सुपरवाइजर डॉक्टर आनंद,संगिनी ललिता,आंगनवाड़ी अलका सचान,मुन्नी,सुमन,योगिता,मंजू आशा रजनी,कमला,राधा,अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.