उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने ईको पार्क में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में पारिजात का पौधा लगाकर किया शुभारम्भ

आज दिनांक 01.07.2024 को ईको पार्क माती मुख्यालय में 01जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आलोक सिंह जी के द्वारा पारिजात का पौधा लगाकर किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की समस्त रेंजों में, विद्यालयों में वृक्षारोपण महा अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम पेंटिग,नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, जागरूकता संगोष्ठी, इत्यादि कार्यक्रम कराये जाएगे

कानपुर देहात।आज दिनांक 01.07.2024 को ईको पार्क माती मुख्यालय में 01जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आलोक सिंह जी के द्वारा पारिजात का पौधा लगाकर किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद की समस्त रेंजों में, विद्यालयों में वृक्षारोपण महा अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम पेंटिग,नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, जागरूकता संगोष्ठी, इत्यादि कार्यक्रम कराये जाएगे जिसके क्रम में आज ईको पार्क में वृक्षारोपण के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करते हुये विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण भी किया गया। इस वन महोत्सव कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी केशव नाथ, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उपायुक्त मनरेगा पी0पी0 त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल, के द्वारा भी ईको पार्क में पौध रोपण किया।

2f5cfc63 7271 4978 807b 5def1061290f 6

जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण करते हुये सभी से अपील की इस वर्षाकाल में जो भी पौधरोपण किया जाये उसे बचाने का भी प्रयास किया जाये उन्होंने सभी विभागों को भी आवंटित लक्ष्यों को सफलातापूर्वक पूर्ण करने हेतु अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। इस वृक्षारोपण महाअभियान में एक पौधा माँ के नाम अथवा पूर्वजों के नाम पर अवश्य लगानें व बचाने का आवाहन किया।
प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अपील करते हुये कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें वृक्ष के महत्व को समझें तथा इनका संरक्षण करें,पौध रोपण करते हुये मेरी लाइफ पोर्टल पर भी अपलोड़ करते हुये इस महाअभियान का हिस्सा बनें। जल संरक्षण हेतु अपील करते हुये कहा इस वर्षाकाल में होने वाली वर्षा जल का संचयन करने हेतु जागरूक करें।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी अकबरपुर, सर्वेश कुमार भदौरिया, जिला परियोजना अधिकारी, (जिला गंगा समिति) विवेक कुमार सैनी, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी यादवेंद्र सिंह, वनदरोगा अमित कुमार, व अन्य स्टाफ, जे0आर0एफ0 अंकिता कटियार, एवं ब्राइट एंजल विद्यालय के अध्यापक विमल कुमार वाजपेई, छात्र छात्रायें सहभागी रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading