तिलक समारोह से वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई,चालक की मौत
कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए।हादसा रसूलाबाद कानपुर मार्ग पर विकास नगर के पास आंबेडकर पार्क के निकट हुआ।अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गई।

- रसूलाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा
- सात अन्य घायल
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए।हादसा रसूलाबाद कानपुर मार्ग पर विकास नगर के पास आंबेडकर पार्क के निकट हुआ।अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए पलट गई।हादसे में कार चालक गुजरात के अहमदाबाद निवासी नरेश भाई करसन भाई परमार पुत्र करसन भाई उम्र करीब 47 वर्ष की मृत्यु हो गई वहीं कार में सवार थाना रसूलाबाद क्षेत्र के सिंहुआभीरा निवासी रघुराज सिंह 55 वर्ष,नरेंद्र सिंह 25 वर्ष,विनीत कुमार 8 वर्ष,वैष्णवी 6 वर्ष,पुनीत कुमार 9 वर्ष वैशाली 6 वर्ष और श्याम सिंह 30 वर्ष घायल हो गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को उपचार के लिए रसूलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया।जहां पर नरेंद्र सिंह की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात घर भेज दिया गया।उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार महाराष्ट्र के पालघर निवासी सोनी देवी के नाम पंजीकृत है। बीते शुक्रवार को सोनी देवी अपने दो बच्चों व चालक के साथ अपने ताऊ सुरेश पाल की मृत्यु की सूचना पर सूरत से अपने मायके मंगलपुर थाना क्षेत्र के मंगलापुर आई थी तथा शनिवार को अपने ससुराल सिंहुआभीरा थाना रसूलाबाद आ गई थी।तत्पश्चात उसके ससुर रघुराज सिंह अपने बेटे श्याम सिंह व उपरोक्त अन्य लोगों के साथ श्याम सिंह की ससुराल उसकी साली के तिलक समारोह में शामिल होने ग्राम जरैलापुरवा थाना शिवली गए थे।वहां से वापस आते समय यह हादसा हो गया।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.