सीएलडी इंटर कॉलेज में चाचा नेहरू का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
मलासा विकासखंड के भिन्न भिन्न विद्यालयों में सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अमन यात्रा , पुखरायां। मलासा विकासखंड के भिन्न भिन्न विद्यालयों में सोमवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विकासखंड के मीनापुर स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज में चाचा नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बालदिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका राजमती ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक वर्ग में बालक पुनीत तथा बालिका दामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में प्रशांत तथा अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग के छात्र श्याम जी तथा छात्रा प्रिया यादव ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं ऊंची कूद में सीनियर वर्ग के छात्र रजत तथा छात्रा आकांक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में कानपुर उन्नाव खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी वी के मिश्रा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रधानमंत्री थे वह बच्चो से अत्यधिक प्रेम स्नेह करते थे बच्चे उन्हे चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे आज हम उनके जन्मदिन को बालदिवस के रूप में मनाते हैं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जमील सचान ने किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप सचान,प्रधानाचार्य अशोक कुमार,अगम सचान,धर्मपाल सचान,आशुतोष शर्मा,आकाश सचान,दीपक,कमल,सत्यम,गोविंद,रिया स्वाती आदि भी मौजूद रहे।वहीं मकरंदापुर स्थित आर डी बी डी इंटर कॉलेज में भी बालदिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप शुक्ला ने किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर प्रधानाचार्या विभा सचान,रामेंद्र सिंह,सुरेंद्र सचान,इंद्रपाल सिंह,पूजा सचान,आभा शुक्ला,नितिन सचान आदि मौजूद रहे।वहीं बरौर कस्बा स्थित पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज में भी चाचा नेहरू का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर आदर्श सचान ,अमित सचान, ब्रजेंद्र रावत,अंकित सचान,शिवकुमार,अल्का गुप्ता,बलराम सचान,अंकित सचान,अवतार सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.