एन0एच0ए0आई0 अवैध कट को पूर्ण रूप से करें बंद, हाईवे पर घूम रहे अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में कराएं संरक्षित
जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता के अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई।

- स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित आयोजित किया जाए विभिन्न कार्यक्रम
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता के अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा विभिन्न विभागों से की गई।
बैठक में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण द्वारा बताया गया कि चिन्हित सात ब्लैक स्पॉट में से चार का कर पूर्ण हो चुका है, शेष तीन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए । उन्होंने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों से कहा कि एन एच 19 तथा 27 पर जो भी अनधिकृत कट हैं उन्हें शीघ्र समाप्त किया जाए, साथ ही साथ एक निश्चित दूरी पर वैध कट बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाये। उन्होंने कहा कि एक निश्चित दूरी पर वैध कट न होने से लोग अनधिकृत रूप से उल्टे साइड से वाहन चलाते हैं।
उन्होंने कहा कि हाईवे के किनारे की झाड़ियों व नालियों की सफाई शीघ्र कर ली जाए, इसके साथ ही हाईवे पर मिलने वाले अन्ना मवेशियों को भी पकड़ कर गौशाला में संरक्षित कराया जाए। उन्होंने कहा हाईवे पर घूम रहे अन्ना मवेशियों को पकड़ कर संरक्षित करने की जिम्मेदारी पूरी तरह से एन0एच0ए0आई0 की है, यदि पशु संरक्षित करने में कोई समस्या आती है तो संबंधित क्षेत्र के वीडीओ व एसडीएम से मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जाए, एन0एच0ए0आई0 द्वारा जिन जिन ब्लैक स्पॉट पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें शीघ्र विश्वकर्मा पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशे में जो भी वाहन चलाते पकड़ा जाए, उसका चालान अवश्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन शीघ्र कर लिया जाए, साथ ही सभी स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा सप्ताह में एक दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बच्चों द्वारा अवश्य कराया जाये, विद्यालय में विद्यालय परिवहन समिति के गठन तथा समय-समय पर परिवहन चालकों के नेत्र जांच कराए जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, तीन या तीन से अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटना, ट्रैफिक कामिंग मेजर्स तथा 108 टोल फ्री नंबर से एम्बुलेंस की उपलब्धता आदि की भी समीक्षा बैठक में की गई।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एन एच ए आई के अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.