मछली पकड़ने गए युवक का शव बरामद, परिजनों में कोहराम
थाना क्षेत्र के इटैलिया गांव स्थित रिंद नदी में मछली पकड़ने गए 34 वर्षीय राजेश चौहान का शव रविवार को बरामद हुआ है।

रनियां: थाना क्षेत्र के इटैलिया गांव स्थित रिंद नदी में मछली पकड़ने गए 34 वर्षीय राजेश चौहान का शव रविवार को बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि राजेश शनिवार को अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था और दोपहर बाद से लापता था।
क्या हुआ था? आर्यनगर प्रथम फत्तेपुर रोशनाई गांव निवासी राजेश चौहान शनिवार को अपने दोस्तों अतिबल और संजय के साथ रिंद नदी में मछली पकड़ने गया था। दोपहर तक तीनों साथियों ने मछली पकड़ी, लेकिन अचानक राजेश गायब हो गया। उसके दोस्तों ने पानी में डूबने की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी।
तलाशी अभियान शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने रायपुर पुल में कांटेदार जाल बिछाया था। रविवार को रनिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी के नेतृत्व में इटावा से आई एसडीआरएफ टीम और पुलिस बल ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया।
शव बरामद रविवार शाम को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चिरौरा गांव के समीप रिंद नदी से राजेश का शव बरामद किया। शव मिलने की खबर से परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच इंस्पेक्टर रनियां ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजेश की मौत कैसे हुई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.