उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा एवम् 24 कुण्डीय महायज्ञ जनपद मुख्यालय पर कल

जनपद मुख्यालय अकबरपुर में नवनिर्मित माता गायत्री के मन्दिर में मूर्ति स्थापना की योजना तैयार की गई है जिसके अनुसार 11 मार्च से 14 मार्च 2024 तक अनेक कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे।इस संबंध में नगर के प्रमुख समाज सेवी प्रशांत ओमर ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिन माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है

Story Highlights
  • पूर्वान्ह 11 बजे कालिका देवी मंदिर से कलश यात्रा

देहात। जनपद मुख्यालय अकबरपुर में नवनिर्मित माता गायत्री के मन्दिर में मूर्ति स्थापना की योजना तैयार की गई है जिसके अनुसार 11 मार्च से 14 मार्च 2024 तक अनेक कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे।इस संबंध में नगर के प्रमुख समाज सेवी प्रशांत ओमर ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिन माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है जो रूरा रोड स्थित ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर परिसर कलश पूजन कर मूर्ति स्थापना स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कान्हा गोशाला के निकट नवनिर्मित मन्दिर तक जायेगी।

उन्होंने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि कलश पूजन एवम् यात्रा में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें।इसके अतिरिक्त आयोजन में शामिल होने के लिए नगर पंचायत अकबरपुर के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन एडवोकेट, सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट, अजीत सिंह पिन्टू,गौरव दुबे,समाज सेवी अमर सिंह यादव,मधुलिका यादव, पूर्व सभासद श्याम तिवारी,गोपाल सैनी,श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी,व्यवसायी श्याम ओमर आदि ने आग्रह किया है।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button