अंततोगत्वा भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,ज्योत्षिना ने भरा पर्चा
नगर निकाय कानपुर देहात चुनाव 2023 में जनपद मुख्यालय की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर अध्यक्ष पद के लिए तमाम जद्दोजहद के बाद निवर्तमान चेयरमैन ज्योत्सना कटियार को अधिकृत कर दिया है और उन्होंने भी बिना कोई विलंब किए अपना नामांकन पत्र भरकर निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दिया।

- अकबरपुर की निवर्तमान अध्यक्ष हैं श्रीमती कटियार, बोलीं पार्टी ने जताया विश्वास हैट्रिक बनाऊॅगी
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। नगर निकाय कानपुर देहात चुनाव 2023 में जनपद मुख्यालय की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर अध्यक्ष पद के लिए तमाम जद्दोजहद के बाद निवर्तमान चेयरमैन ज्योत्सना कटियार को अधिकृत कर दिया है और उन्होंने भी बिना कोई विलंब किए अपना नामांकन पत्र भरकर निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ साझा करते हुए कहा कि भाजपा के इस बार उन पर विश्वास किया है तो वह इस सीट को जीत कर पार्टी का सम्मान बढ़ाएगी।ज्ञातव्य है कि श्रीमती कटियार अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगातार 10 वर्षों से वर्चस्व कायम किए हुए हैं अब देखना यह है कि क्या तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक बना पाएंगी।उल्लेखनीय है कि पहली बार वे बहुजन समाज पार्टी से अध्यक्ष चुनी गई किन्तु प्रदेश में सरकार समाजवादी पार्टी की बन जाने से नगर हित में ध्यान रखते हुए वह सपा खेमे में शामिल हो गई और रामस्वरूप सिंह गौर की कृपा और सहयोग से नगर पंचायत अकबरपुर में विकास कार्यों के बल नागरिकों के बीच अपनी पैठ बनाई जिसका परिणाम यह हुआ कि दोबारा अध्यक्ष बन गई और इसे उनका भाग्य कहिये कि प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई और वह विकास कार्यों का हवाला देकर न केवल पार्टी में शामिल हुई वरन् नगर पंचायत के सभी 19 वार्डों में विकास कार्य करवाए और जनमानस में विश्वास हासिल किया जो शायद उन्हें तीसरी बार टिकट दिलाने में सहायक सिद्ध हुआ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.