अपना देशफ्रेश न्यूज

पश्चिम बंगाल : कल से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, केवल जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी

पश्चिम बंगाल में कल से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. कल से बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी. जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे.

कोलकाता,अमन यात्रा : पश्चिम बंगाल में कल से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. कल से बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी. जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे. लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. लोकल ट्रेन, बस सेवा भी बंद रहेगी. सभी स्कूल भी बंद रहेंगे.

15 दिनों के लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे. ई-कॉमर्स और घर पर सामान पहुंचाने (होम डिलीवरी) की सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी. सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा. कारखानें भी बंद रहेंगे. मिलों में 30 फीसदी मजदूर काम करेंगे. शादी समारोहों में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों की अनुमति होगी.

हाल ही में संपन्न चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी ने 5 मई को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसी दिन उन्होंने बंगाल में 10 दिनों के लिए कई प्रतिबंध लगाने का एलान किया था. अब इन प्रतिबंधों को बढ़ाकर 30 मई तक कर दिया गया है.

कोरोना से हालात चिंताजनक

बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है. हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में 3890 लोगों की मौत हुई है. एक साल में अब तक कुल 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र में 79,552, कर्नाटक में 21,085, दिल्ली में 20,907, तमिलनाडु में 17,056, उत्तर प्रदेश में 16,957, पश्चिम बंगाल में 12,993, पंजाब में 11,477 और छत्तीसगढ़ में 11,461 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button