22 जनवरी को घर घर उत्सव मनाने का आग्रह
अयोध्या में श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा टोली बनाकर रामधुन गाते हुए घर-घर अक्षत वितरण के साथ दीपावली मनाने की अपील की जा रही है।

- आर.एस.एस. का अक्षत वितरण
पुखरायां : अयोध्या में श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा टोली बनाकर रामधुन गाते हुए घर-घर अक्षत वितरण के साथ दीपावली मनाने की अपील की जा रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाह रवि द्विवेदी ने बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर संपर्क कर अक्षत वितरण किया जा रहा है जिसमें पूरे जिले के समस्त नगरों व गांवों में टोली बनाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत के साथ श्री राम मंदिर का चित्र व मंदिर दर्शन का आमंत्रण घर-घर पहुंचाया जा रहा है। सभी से 22 जनवरी के दिन घरों पर दीपावली मनाने व आसपास के सभी मंदिरों में साज सज्जा के साथ राम चरित मानस ,हनुमान चालीसा सुंदरकांड, श्री राम रक्षा स्त्रोत आदि का पाठ करने का आग्रह किया जा रहा है।
नगर कार्यवाह शिवाजी ने बताया की नगर के गांधीनगर, किदवई नगर, लोहिया नगर,पटेल नगर , मालवीय नगर, वाल्मीकि नगर, विद्यार्थी नगर,तिलक नगर ,राजीव नगर, सुभाष नगर आदि में जनसंपर्क कर पूजित अक्षर अक्षत घर-घर पहुंचाया जा चुके हैं ।पूरे नगर में प्रत्येक घर में अयोध्या का आमंत्रण पहुंचाने का लक्ष्य है। रामधुन गाते हुए कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं ।सभी से 22 जनवरी को राम में वातावरण बनाने का की अपील की जा रही है इस मौके पर नगर संघ चालक राम सुदर्शन श्रीवास्तव जिला साहबोधित प्रमुख बौद्धिक प्रमुख श्याम बाबा , सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अभिषेक, नगर प्रचार प्रमुख विवेक ,सुमित ,सचिन,नमन, रुद्र,मंत्र,राममोहन, राम जी, प्रेम जी, ओम ,दिव्यांशु ,अंजू ,दीक्षा ,विपिन दीपक , निखिल , शैलेन्द्रमोहन आदि कार्यकर्ता रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.