भीषण गर्मी के चलते सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव
भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। गर्म हवा के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के मदद्देनजर बुधवार को विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणधीन कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है

- विद्यालय सुबह 7:30 से 1 बजे तक होंगे संचालित
कानपुर देहात। भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। गर्म हवा के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के मदद्देनजर बुधवार को विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणधीन कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है। नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी स्कूलों में गुरुवार से अग्रिम आदेशों तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। स्कूलों में कक्षाओं के संचालन के दौरान गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के आदेश भी बीएसए ने दिए हैं। सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे के बीच कक्षाओं में पंखा, कूलर, शीतल पेयजल, ईनो, इलेक्ट्रॉल, एनर्जल आदि व्यवस्थाएं स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाध्यापकों को करनी होंगी। इस दौरान स्कूल परिसर में खुले स्थान पर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक व अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अध्यापक व अन्य विद्यालय कर्मचारी पूर्व निर्देशों के अनुसार विद्यालय और निर्वाचन कार्य जारी रखेंगे। लापरवाही पर समस्त जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों की होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.