वाराणसी
रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल का परचम लहराया
रविवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठापरक प्रेसिडेंट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के अध्यक्ष रो. संजय गुप्ता को मिला। इसके साथ ही इस क्लब को सर्वाधिक बेस्ट क्लब कैटेगरी में डायमंड क्लब सहित सभी श्रेणियों में लगभग 40 पुरस्कार मिला।

वाराणसी,अमन यात्रा। रोटरी मंडल 3120 सत्र 2019-20 के रोटरी गवर्नर रो. संजय अग्रवाल ने सम्पूर्ण मंडल के सेवा कार्यों का मूल्यांकन कर मंडल के क्लबों और रोटरी सदस्यों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। रविवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठापरक प्रेसिडेंट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के अध्यक्ष रो. संजय गुप्ता को मिला। इसके साथ ही इस क्लब को सर्वाधिक बेस्ट क्लब कैटेगरी में डायमंड क्लब सहित सभी श्रेणियों में लगभग 40 पुरस्कार मिला। इतने पुरस्कारों के साथ उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक बाराणसी सेंट्रल का परचम लहरा दिया।