वाराणसी

रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड फंक्शन में रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल का परचम लहराया

रविवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठापरक प्रेसिडेंट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के अध्यक्ष रो. संजय गुप्ता को मिला। इसके साथ ही इस क्लब को सर्वाधिक बेस्ट क्लब कैटेगरी में डायमंड क्लब सहित सभी श्रेणियों में लगभग 40 पुरस्कार मिला।

वाराणसी,अमन यात्रा। रोटरी मंडल 3120 सत्र 2019-20 के रोटरी गवर्नर रो. संजय अग्रवाल ने सम्पूर्ण मंडल के सेवा कार्यों का मूल्यांकन कर मंडल के क्लबों और  रोटरी सदस्यों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। रविवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिष्ठापरक प्रेसिडेंट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल के अध्यक्ष रो. संजय गुप्ता को मिला। इसके साथ ही इस क्लब को सर्वाधिक बेस्ट क्लब कैटेगरी में डायमंड क्लब सहित सभी श्रेणियों में लगभग 40 पुरस्कार मिला। इतने पुरस्कारों के साथ उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक बाराणसी सेंट्रल का परचम लहरा दिया।

अध्यक्ष रो. संजय गुप्ता ने अपने साथी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ तालियों की गूंज के मध्य इन पुरस्कार एवं सम्मान को ग्रहण किया। समाज सेवा, रोटरी पब्लिक इमेज और कोरोना काल में किये गये अभूतपूर्व कार्यों के लिए यह सम्मान समारोह समर्पित था। गौरतलब है कि पूरे वर्षभर विभिन्न शहरों के रोटरी क्लब विभिन्न समाज सेवी प्रकल्पों को पूर्ण करते हैं और सत्र के अन्त में इन क्लबों के सेवा कार्यों का मूल्याकंन कर उन्हेंं सम्मानित किया जाता है। रोटरी ने विभिन्न महत्वपूर्ण सेवा प्रकल्पों को बखूबी पूर्ण किया है और जन सामान्य का भरोसा रोटरी के सेवा कार्यों के प्रति बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में भी रोटरी मण्डल 3120 ने बिन रूके, बिना डरे अनवरत पीपीई किट, मास्क, दवाओं, राशन एवं अन्य सामानों का वितरण पर्याप्त मात्रा में किया। इस कारण सभी जिलों में कोरोना के कहर से बचाव में रोटरी एक ढाल साबित हुआ है।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading