हीट वेव से बचाव हेतु प्रशासन ने जारी किये निर्देश
शासन एवं प्रशासन का लोकतांत्रिक स्वरुप तभी सामने आता है जब उनके कार्य पिता तुल्य होते हैं. इसीलिए शासन व प्रशासन दोनों अपने कर्तव्य बोध से प्रेरित होकर हर वह संभव प्रयास करते हैं जिसके द्वारा जनता को प्राकृतिक आपदाओं से बचाया जा सके.

- जनता की सुरक्षा हेतु प्रशासन प्रयासरत: जिलाधिकारी
- अभी से अधिकारी लू/हीट वेव हेतु समस्त तैयारियां सुनिश्चित करें
अमन यात्रा, कानपुर देहात। शासन एवं प्रशासन का लोकतांत्रिक स्वरुप तभी सामने आता है जब उनके कार्य पिता तुल्य होते हैं. इसीलिए शासन व प्रशासन दोनों अपने कर्तव्य बोध से प्रेरित होकर हर वह संभव प्रयास करते हैं जिसके द्वारा जनता को प्राकृतिक आपदाओं से बचाया जा सके. इसी क्रम में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में लू से बचाव हेतु हीट वेव प्रबंधन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निचले प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय प्रशासन के अधिकारियों को इस हेतु सचेत, सावधान और सम्पूर्ण तैयारी के साथ 24 घंटे तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया. उन्होनें कहा कि लू से बचाव हेतु सामान्य नागरिकों को ग्राम स्तर पर दिशा निर्देश/ प्रशिक्षण निर्गत किया जाए, प्रभावित जनता के देखभाल हेतु अतिरिक्त स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाये, इमरजेंसी सेवाओं का प्रभावी संचालन किया जाये, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओ०आर०एस के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था कि जाए, समस्त बस स्टैंड, अस्पताल, बाज़ार, भीड़ भाड़ के क्षेत्रों में निःशुल्क प्यायू की व्यवस्था की जाये, आपातकाल में अस्पतालों हेतु मोबाइल ट्रांसफार्मर तैयार कर आरक्षित किया जाये, लू घोषित होने पर खुले में कक्षाएं संचालित नहीं की जायें, विद्यालयों में ओ०आर०एस० व् पंखों की समुचित व्यवस्था कि जाए| सभी कार्यालयों में वाटर कूलर की व्यवस्था की जाये.
ये भी पढ़े- होली एवं शबे बरात त्योहार पर विद्युत आपूर्ति शत प्रतिशत की जाये सुनिश्चित: डीएम नेहा
उन्होनें कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें. लू तथा आगजनी से होने वाली मृत्यु का आंकलन करते हुए समय से रिपोर्ट प्रेषित की जाये. नहर व् तालाबों में जल संचयन सुनिश्चित करें साथ ही आगजनी की घटना होने पर 72 घंटे के अंदर उसका निवारण किया जाये |इस मौके पर आपदा विशेषज्ञ अश्वनी वर्मा ने लू से बचाव हेतु निम्न बातों पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु सलाह दी जैसे इस दौरान अधिक से अधिक पानी पियें, धूप के चश्मे, टोपी, छाता व् चप्पल का प्रयोग करें, अगर खुले में आप काम करते हैं तो गीले कपडे से अपने आप को ढके रखें, मूर्छा आने पर चिकित्सकीय सलाह लें| इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) जे पी गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी व् अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.