कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विकसित भारत संकल्प यात्रा का पचलख ग्राम पंचायत में स्वागत अभिनंदन किया गया

विकसित भारत संकल्प यात्रा का बुधवार को मलासा विकासखंड के पचलख ग्राम पंचायत में स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार के बताया गया साथ ही कृषकों को ड्रोन द्वारा स्प्रे भी दिखाया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। विकसित भारत संकल्प यात्रा का बुधवार को मलासा विकासखंड के पचलख ग्राम पंचायत में स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार के बताया गया साथ ही कृषकों को ड्रोन द्वारा स्प्रे भी दिखाया गया।

बुधवार को विकासखंड के पचलख ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया।विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के विकसित भारत संबंधी रिकॉर्डिंग को सुनाकर लोगों को जागरूक किया गया।ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

मोदी सरकार में समाज के हर तबके को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है।इस दौरान इफको सुपरवाइजर अंकित कुमार द्वारा ड्रोन के माध्यम से स्प्रे दिखाया गया। ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान तथा ग्रामीणों ने ड्रोन स्प्रे देखा।इस मौके पर एडीओ आईएसबी मूलचंद्र,पंचायत सचिव धीरू सिंह,राजस्वकर्मी आशीष,शहनूर,ग्राम प्रधान श्रीनारायण कठेरिया,खंड प्रेरक अश्वनी त्रिवेदी,राशन डीलर आयुष पाठक,पंचायत सहायक विकास,इफको सुपरवाइजर अंकित कुमार सहित बड़ी तादात में महिलाएं,पुरुष मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button