आरपीएस इंटर कॉलेज की प्रगति द्विवेदी ने 92.5þ अंक पाकर हाईस्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त किया
यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए तो विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। दोपहर से शाम तक विद्यार्थी इंटरनेट पर टकटकी लगाए हुए बैठे थे। शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।

रसूलाबाद,अमन यात्रा । यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए तो विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। दोपहर से शाम तक विद्यार्थी इंटरनेट पर टकटकी लगाए हुए बैठे थे। शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। पहले हाई स्कूल का परिणाम घोषित हुआ तो बाद में इंटरमीडिएट का जहां पर रसूलाबाद कस्बे के आरपीएस इंटर कॉलेज की प्रगति द्विवेदी ने 92.5þ अंक पाकर हाईस्कूल में जनपद में पांचवा स्थान पाया। इसी विद्यालय के प्रखर द्विवेदी 91.16,आर्या राठौर 88.16 आदर्शमणि ने 87.83 प्रतिशत, आदर्श आर ए एस इंटर कॉलेज की ऋतु देवी 88þ, प्रिंस 87þ, शिल्पी देवी 85þ अंक पाए।
वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में आरपीएस इंटर कॉलेज की तनुष्का सिंह ने 83.8þ, अभिषेक यादव 82.4, वरीसा नाज ने 82þ, रामजी 81.8þ,अकांक्षा यादव ने 81þ आदर्श आर ए एस इंटर कॉलेज के सौरभ कुमार ने 79þ, खुशबू राजपूत 77.4 प्रतिशत अंक पाए। सभी विद्यार्थियों का अपने-अपने कॉलेजों में फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरपीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी शुक्ला, दुर्गेश त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अजय पाल यादव, अजय दुबे, आदर्श आर ए एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रकाश सविता, संतोष कुमार, विमलेश यादव सहित अन्य शिक्षक रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.