कानपुर देहात: सेंगर नदी से मिला 8 दिन से लापता युवक का शव
डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास सेंगर नदी पर बने चेकडैम में आठ दिन पहले नहाते समय लापता हुए दीपक यादव का शव आखिरकार रविवार सुबह बरामद कर लिया गया।

- फत्तेपुर में चेकडैम पर डूबा था दीपक, NDRF-SDRF की घंटों की मशक्कत के बाद मिली सफलता
कानपुर देहात: डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास सेंगर नदी पर बने चेकडैम में आठ दिन पहले नहाते समय लापता हुए दीपक यादव का शव आखिरकार रविवार सुबह बरामद कर लिया गया। पुलिस ने NDRF और SDRF की टीमों के साथ मिलकर कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद दीपक के शव को नदी से बाहर निकाला। शव मिलते ही फत्तेपुर निवासी परिजनों में चीख-पुकार मच गई और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह दुखद घटना पिछले रविवार को हुई थी, जब फत्तेपुर गांव के पास सेंगर नदी के चेकडैम में नहाते समय फत्तेपुर डेरापुर के दीपक और जरौली के रोहित पानी में डूब गए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए NDRF टीम को मौके पर बुलाया था। 20 घंटे से अधिक के गहन तलाशी अभियान के बाद, सोमवार सुबह रोहित का शव तो बरामद कर लिया गया था, लेकिन दीपक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
इसके बाद भी, NDRF की विशेष टीम लगातार दीपक के शव की तलाश में जुटी हुई थी। हादसे के आठ दिन बाद, रविवार सुबह टीम को बड़ी सफलता मिली। कड़ी मशक्कत के बाद, टीम ने दीपक का शव नदी में करीब दो किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर नदी और चेकडैम जैसे स्थानों पर सावधानी बरतने की अहमियत को उजागर किया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.