कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बाल शक्ति शिक्षण संस्थान बरगवा के छात्र सहगल राठौर ने जीता प्रथम पुरस्कार 

बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम,द्वितीय,तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंध समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Story Highlights
  • पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
  • सभी छात्रों को प्रबंध समिति द्वारा 2100,तथा 1100 की चैक भेंट की गई।
  • प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी ने संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई।

पुखरायां। बरौर कस्बे के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम,द्वितीय,तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंध समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मौजूद लोगों को इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से बताया गया।

सोमवार को कस्बे के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के वेद प्रकाश सचान के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंध समिति द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । प्रथम पुरस्कार बाल शक्ति शिक्षण संस्थान बरगवा के छात्र सहगल राठौर को दिया गया। वहीं द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार आर डी बी डी इंटर कॉलेज मकरंदापुर के छात्र अर्नभ सचान तथा विशेष सचान को दिया गया। इन सभी छात्रों को प्रबंध समिति द्वारा 2100,तथा 1100 की चैक भेंट की गई वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी ने संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई। वह हमारे देश के लौह पुरुष के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने देश के एकीकरण में अग्रणीय भूमिका निभाई हम उन्हे कभी नहीं भुला सकते हमें उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। इस मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी वेद प्रकाश आर्य,अध्यक्ष डॉक्टर श्रीपाल सिंह,रमाकांत सचान,धर्मप्रकाश आर्य प्रवक्ता अरविंद पटेल,यशपाल यादव,अनिल सचान ,विमल सचान,रामप्रकाश,अनिल कुमार,श्यामबाबू सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button