सौम्या पांडे ने अंतर सी०आई०एस०सी०ई० स्कूल यू०पी०/ यू०के० रीजनल बालिका बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट में अंतर सी०आई०एस०सी०ई० स्कूल यू०पी०/ यू०के० रीजनल बालिका बास्केटबॉल की दो दिवसीय प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 12 जोन की 36 टीमें अन्तर चौदह वर्ष, अन्तर सत्रह वर्ष, अन्तर उन्नीस वर्ष वर्ग के अन्दर लगभग 500 छात्रायें भाग ले रही है।

कानपुर। डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट में अंतर सी०आई०एस०सी०ई० स्कूल यू०पी०/ यू०के० रीजनल बालिका बास्केटबॉल की दो दिवसीय प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 12 जोन की 36 टीमें अन्तर चौदह वर्ष, अन्तर सत्रह वर्ष, अन्तर उन्नीस वर्ष वर्ग के अन्दर लगभग 500 छात्रायें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि सुश्री सौम्या पाण्डेय आई०ए०एस० अतिरिक्त श्रम आयुक्त, कानपुर नगर ने कांउसिल फॉर इण्डिन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश के झण्डे का अनावरण करके किया। इसके बाद उन्होंने जैसे ही रिमोट का बटन दबाया बास्की अपनी छुपी हुई जगह से बाहर आया। सभी बच्चों ने जोरदार तालियों से उसका स्वागत किया। सौम्या पाण्डेय जी ने बच्चों को अपने बचपन को याद करते हुए अपने बास्केटबॉल के प्रति जुड़ाव की चर्चा की। साथ ही बच्चों से सीधे संवाद किए। इस अवसर पर श्रीमती वनिता मलहोत्रा जोनल संयोजक कानपुर / उन्नाव नार्थ जोन, मिस्टर सिरिल जोनल संयोजक गोरखपुर जोन एवं
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल सचिव वीरेन्द्र विक्रम सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा मण्डल ने किया। प्रतियोगिता लीग के मैच आज प्रातःकाल से प्रारम्भ हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.