कानपुर
UP Panchayat Chunav 2021: कानपुर में प्रधान पद के आरक्षण को लेकर आईं चार आपत्तियां, डीपीआरओ कार्यालय में ग्रामीणों ने की शिकायत
हृदयपुर ख्योरा कटरी व लोधवा खेड़ा का आरक्षण पिछड़ा वर्ग को देने की मांग। आठ मार्च तक कोई भी आपत्ति दर्ज करा सकता है। जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि आपत्तियां चार आई हैं। आठ मार्च तक आपत्तियां कोई भी व्यक्ति जमा कर सकता है।
