कानपुर देहात में मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस शिनाख्त में जुटी
कानपुर देहात में शुक्रवार शाम मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अज्ञात शव के शिनाख्त में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है

पुखरायां।कानपुर देहात में शुक्रवार शाम मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अज्ञात शव के शिनाख्त में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है।यहां पर शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे रूरा रेलवे स्टेशन के डीएफसी डाउनलाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।मृतक का रंग गेहुआ,चेहरा गोल,नाक, कान कद औसत लंबाई लगभग 5 फीट 4 इंच,इकहरा बदन व सिर पर चोटी रखे है।मृतक नीले रंग का कोट,पीले रंग की शर्ट,क्रीम कलर का पैंट व बैंगनी रंग का अंडरवियर पहने हुए है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.