दो किलोग्राम अवैध गांजा सहित युवक गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 15 अगस्त की रात्रि मुखबिर की सूचना पर एक युवक को दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 15 अगस्त की रात्रि मुखबिर की सूचना पर एक युवक को दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।
एस आई दयानंद झा ने बताया कि बीते पंद्रह अगस्त की रात्रि वह अपराध की रोकथाम हेतु रात्रि ड्यूटी पर मासूर थे।कि तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गौर के समीप एक युवक को दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा।आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूंछतांछ में उसने अपना नाम पता नूर आलम पुत्र मुस्लिम निवासी चांदपुर कोतवाली भोगनीपुर बताया है।आरोपी के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ अधिनियम एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.