हाथरस केस में बड़ी लापरवाही, चार आरोपियों में से एक निकला नाबालिग, सस्पेंड पुलिसवालों से CBI ने की पूछताछ
हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई की जांच में एक और खुलासा हुआ है. यहां आरोपियों में एक नाबालिग है. जिसके बाद निलंबित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है.

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप कांड में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. यहां जेल भेजे गए आरोपियों में एक नाबालिग है. सीबीआई की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है. फिलहाल, इस खुलासे के बाद से पुलिस की और किरकिरी हो रही है. साथ ही सीबीआई ने इस मामले में अब निलंबित पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की है.
पुलिस पर पहले से सवाल
गौरतलब है कि इस मामले में पहले दिन से ही पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पहले पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. जब बाद में पीड़िता की मौत हो गई तो उसका जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में भी पुलिस प्रशासन को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला.
ये है मामला
आरोप है कि हाथरस के चंदपा गांव में दलित परिवार की युवती के साथ गांव के उच्च जाति से संबंध रखने वाले 4 लोगों ने गैंगरेप किया. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की कोशिश भी की. इस दौरान घायल पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद से यह मामला गरमाया हुआ है. इस मामले को अब सही से जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.