पति की हत्या मामले में आशिक संग महिला गिरफ्तार
मानवता को तार-तार करने वाला एक मामला फिर से सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने आशिक के संग मिलकर अपने ही पति को रोड़ा समझ रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में कुछ महीनों पहले संतोष नाम के एक शख्स की एक दुकान के अंदर ही हत्या कर शव को फेंक दिया गया था।

राहुल कुमार/झींझक। मानवता को तार-तार करने वाला एक मामला फिर से सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने आशिक के संग मिलकर अपने ही पति को रोड़ा समझ रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में कुछ महीनों पहले संतोष नाम के एक शख्स की एक दुकान के अंदर ही हत्या कर शव को फेंक दिया गया था।
ये भी पढ़े- यमुना की बीहड़ पट्टी के बम्हरौली घाट के किसानों ने अन्ना जानवरों के लिए गौशाला की माँग की
जहां एक और प्रदेश सरकार अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की कवायद करती नजर आ रही है तो वही पुलिस के आला अधिकारी भी अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ऐसे अपराधों का क्या किया जाए जिसमें अपराध करने वाले भी अपने हूं और अपराध कराने वाले भी, दरअसल कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एलियापुर गांव के रहने वाले संतोष नाम के एक शख्स का शव उसी की दुकान के अंदर कुछ महीने पहले पड़ा मिला था जिसके बाद मौके पर पुलिस भी आई और हत्या की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई वहीं मृतक की बेटी ने अपनी ही सगी मां और उसके आशिक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी और उसने पुलिस के सामने इस बात का शक जाहिर किया कि उसके पिता संतोष की हत्या में उसकी अपनी ही मां का हाथ है पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर पर मृतक की पत्नी उर्मिला और उसके आशिक के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था.
ये भी पढ़े- बरौर : आदर्श हत्याकांड का एक आरोपी गिफ्तार
लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही मृतक की पत्नी और उसका आशिक गांव से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस काफी दिनों तक जांच पड़ताल करती रही लेकिन उसके हाथ खाली ही थे वही यह मामला धीमे-धीमे तूल पकड़ता रहा और जिले के पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले में इंवॉल्व हो गए जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और मुखबिर की सूचना पर संतोष की हत्या में लिप्त संतोष की पत्नी उर्मिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े- बेसिक और माध्यमिक, दोनों शिक्षा विभागों का एक ही होगा महानिदेशक
इस हत्या करने वाले आशिक ने बताया अपने प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया हत्यारे सुनील ने बताया की उसने संतोष को हांथ पैर बांध कर उसका गला घोट दिया और फिर शव को दुकान में ही छोड़कर फरार हो गया बड़ी बात ये की हत्यारे ने हत्या को अंजाम देने के बाद अपनी प्रेमिका और मृतक की पत्नी उर्मिला को इस घटना की जानकारी भी लेकिन अपने पति की हत्या में शामिल उर्मिला ने अपने मूंह पर चुप्पी साध रखी लेकिन बेटी का शक मजबूत था और उसने अपने पिता की हत्या में अपनी मां और उसके आशिक का नाम खोलकर सनसनी फैला दी रिश्तों का कत्ल करने वाली पत्नी अपने प्रेमी के साथ अब पुलिस की हिरासत में है , वहीं इस बाबत पुलिस अधिकारी भी हत्या के खुलासे पर चैन की सांस ले रहे है पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.