औरैयाफ्रेश न्यूज

विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

 वर्तमान समय तकनीक का है और विद्यार्थी तकनीक से जुड़कर अपनी शिक्षा को पूर्ण करें। सरकार की प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को समस्त संसाधन उपलब्ध कराना है। वर्तमान सरकार शिक्षा को तकनीक से जोड़कर शैक्षिक जगत में नए आयाम प्रस्तुत कर रही है ।

दिबियापुर, विकास सक्सेना।  वर्तमान समय तकनीक का है और विद्यार्थी तकनीक से जुड़कर अपनी शिक्षा को पूर्ण करें। सरकार की प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को समस्त संसाधन उपलब्ध कराना है। वर्तमान सरकार शिक्षा को तकनीक से जोड़कर शैक्षिक जगत में नए आयाम प्रस्तुत कर रही है । उक्त उद्गार  विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में आयोजित स्मार्टफोन वितरण में मुख्य अतिथि के रुप में कमल दोहरे अध्यक्ष जिला पंचायत ने व्यक्त किए। इस अवसर पर 227 विद्यार्थियों को  स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक  राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन के सदुपयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

ये भी पढ़े-  जिलाधिकारी ने किया 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए निर्देश

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इकरार अहमद  ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस  जगत में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए हमें प्रगति का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अर्पित यादव ,बलवीर राजपूत , अंबुज सिंह एवं भाजयुमो जिला महामंत्री अंकुर तिवारी तथा बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर विनीत त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य शोभाराम पोरवाल ने, संचालन डॉक्टर राकेश तिवारी ने किया ।

ये भी पढ़े-  पुलिस व एसटीएफ की मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की स्मार्टफोन वितरण योजना के प्रभारी डा संदीप ओमर ने किया ।इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य करुणा शंकर तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ रीना आर्य, इफ्तिखार हसन , डॉक्टर एपीएस गौतम , डॉ यश कुमार , डॉक्टर मोहित तिवारी, डॉ महेंद्र तिवारी , डॉ शोभा रानी गुप्ता , डॉक्टर निशांत अग्रवाल, अशोक कुमार , अनुज मिश्रा , गजेंद्र यादव , आलोक यादव , ममता शुक्ला रोहित गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button