हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त लूट/डकैती के माल सहित गिरफ्तार
दिनांक 10/11 अप्रैल की रात्रि समय करीब 2.30 बजे के आस पास 7 (सात) डकैत अवैध हथियार तमन्चा व धारदार हथियार के साथ शील कमल पुत्र रामसजीवन सोनी निवासी ग्राम पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर के घर के छत के रास्ते से सीढ़ी के रास्ते घर मे घुस कर घर के अन्दर बनी दुकान के गेट का ताला काटकर सोनें व चाँदी के आभूषण व कुछ नगदी तथा वादी मोबाइल फोन व वादी की पत्नी शशि सोनी का मोबाइल फोन भी लूट कर ले जाने तथा बट से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया

हमीरपुर , हरिमधाव मिश्र : दिनांक 10/11 अप्रैल की रात्रि समय करीब 2.30 बजे के आस पास 7 (सात) डकैत अवैध हथियार तमन्चा व धारदार हथियार के साथ शील कमल पुत्र रामसजीवन सोनी निवासी ग्राम पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर के घर के छत के रास्ते से सीढ़ी के रास्ते घर मे घुस कर घर के अन्दर बनी दुकान के गेट का ताला काटकर सोनें व चाँदी के आभूषण व कुछ नगदी तथा वादी मोबाइल फोन व वादी की पत्नी शशि सोनी का मोबाइल फोन भी लूट कर ले जाने तथा बट से मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया पीड़ित द्वारा इस संबंध में दिनांक 11 अप्रैल को थाना पर सूचना दी गई, जिसमें मु0अ0सं0- 41/2022, धारा-395/397 आईपीसी बनाम 7 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में थाना ललपुरा पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। दौरान विवेचना, साक्ष्य संकलन सूचना आदि विवेचनात्मक कार्यवाही से 9 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया।
दिनांक 5 मई को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त 9 अभियुक्तों के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 अभियुक्तों को बजेहटा मोड़ के पास घेरकर गिरफ्तार किया गया था। 3 अभियुक्त मीनू उर्फ अभय कंजड़,कलुआ उर्फ अजय, बच्चू अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये थे । फरार अभियुक्तगण पर 25,000 रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था । पुरस्कार घोषित अभियुक्त मीनू उर्फ अभय को दिनांक 16 मई को समय करीब 16.00 बजे एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 17 मई को समय 00.30 बजे थाना स्थानीय दाखिल किया गया ।
जिसके कब्जे से डकैती में लूटे गये 5220 रूपये व अभियुक्त की निशानदेही पर मु0अ0सं0 41/22 धारा 395/397/412 भा0दं0सं0 व मु0अ0सं0 55/22 धारा 147/148/149/307/504 भा0दं0सं0 में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.