कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

परिषदीय स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का करना होगा उद्बोधन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जनपद के बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें।

Story Highlights
  • आजादी के अमृत महोत्सव तक स्कूलों को प्रार्थना सभा में करवानी होगी पंच प्रण प्रतिज्ञा

अमन यात्रा, कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज जनपद के बेसिक व माध्यमिक के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमों में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है, साथ ही स्कूलों में हर दिन प्रार्थना सभा में पंच प्रण प्रतिज्ञा का उद्बोधन अनिवार्य रूप से किये जाने के भी निर्देश हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने कहा कि रविवार को सभी स्कूल निर्धारित समयानुसार खुलेंगे और विभिन्न आयोजन होंगे। समस्त विद्यालय निर्धारित समयानुसार खुले रहेगें तथा समस्त कार्यरत कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहेगें एवं बच्चों को माध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत मीठे व्यंजन यथा खीर, हलुआ, पूड़ी पकवान आदि बनवाएंगे। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आजादी के अमृत काल के पंच प्रण

1. विकसित भारत का लक्ष्य

2. गुलामी के हर अंश से मुक्ति

3. अपनी विरासत पर गर्व

4. एकता और एकजुटता

5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना

पंच प्रण शपथ

🌼मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

🌼मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।

🌼मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा।

🌼मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का का पालन करूंगा।

🌼मैं शपथ लेता हूं कि मैं देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले लोगों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button