एसआर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा श्रद्धा त्रिपाठी जनपद की टॉप टेन लिस्ट मे हुई शामिल
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में 179 छात्राएं तथा 244 छात्र परीक्षा में सफल रहे इसमें छात्रा श्रुति गुप्ता पुत्री विनोद कुमार गुप्ता 93.2ः अंक प्राप्त प्रदेश में सातवां तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

- टॉप टेन लिस्ट शामिल होकर स्कूल व परिवार का नाम किया रोशन
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित हुए हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में एसआर इंटर कॉलेज एवं एसआर बालिका इंटर कॉलेज उरई जालौन का परिणाम उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम के बारे में विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में 179 छात्राएं तथा 244 छात्र परीक्षा में सफल रहे इसमें छात्रा श्रुति गुप्ता पुत्री विनोद कुमार गुप्ता 93.2ः अंक प्राप्त प्रदेश में सातवां तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया जनपद की टॉप टेन सूची में सात छात्र-छात्रायें एसआर विद्यालय उरई के सम्मिलित है जनपद की टॉप टेन सूची में श्रुति गुप्ता ने 93.2ः सोनी सिंह ने 89.4ः संध्या विश्वकर्मा 89.2ः छात्र कुशाग्र कंथारिया पुत्र स्व आनंद गुप्ता 87.8ः विशेषता वर्मा ने 87.2ः श्रद्धा त्रिपाठी ने 86.0ः तथा पूजा यादव ने 85.2ः प्रतिशत अंक प्राप्त किए इसी प्रकार हाई स्कूल की समस्त 119 छात्रायें तथा 207 छात्र उत्तीर्ण हुए इस प्रकार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा इसमें 68 छात्र तथा 66 छात्रायें अनार्स उत्तीर्ण हुए। छात्रा सुप्रिया प्रजापति पुत्री सुनील कुमार प्रजापति ने सर्वाधिक 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप जनपद स्तर पर चौथा तथा प्रदेश स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार छवि पटेल पुत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने 91.67, ऋषभ राज वर्मा पुत्र कृष्ण मुरारी बर्मा ने 89.17ः राधिका गुप्ता पुत्री निशांत गुप्ता 88.3ः जानवी सेंगर पुत्री ओम नारायण सेंगर ने 88. 67 सोनाली पुत्री महेंद्र कुमार ने 88.17ः तथा हरगोविंद सिंह पुत्र कमलेश सिंह ने 87. 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में 179 छात्रायें तथा 244 छात्र परीक्षा में सफल रहे। इसमें छात्रा श्रुति गुप्ता पुत्री विनोद कुमार गुप्ता 93 2ः अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद की टॉप टेन सूची में सात छात्रायें एस.आर. बालिका इंटर कॉलेज की सम्मिलित है। जिसमें श्रुति गुप्ता ने 93. 2प्रतिशत सोनी सिंह ने 89. 4प्रतिशत संध्या विश्वकर्मा 89. 2ः छात्र कुशाग्र कंथ्रिया पुत्र स्व आनंद गुप्ता ने 87.8ः विशेषता बर्मा ने 87. 2ः श्रद्धा त्रिपाठी ने 86 तथा पूजा यादव ने 85.2ः अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.