कानपुर देहात में निरीक्षक/उपनिरीक्षक ना0पु0 का तत्काल प्रभाव से किया गया तबादला, देखे लिस्ट
पुलिस अधीक्षक मूर्ति द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ किये जाने हेतु निम्नांकित निरीक्षक/उपनिरीक्षक ना0पु0 को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर नियुक्त किया गया है।

- जनपद के 15 थानों के प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने किया फेरबदल
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक मूर्ति द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ किये जाने हेतु निम्नांकित निरीक्षक/उपनिरीक्षक ना0पु0 को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि मंगलवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक बी बीजीटीएस मूर्ति ने जनपद के पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस चलाकर जनपद के 15 थानों के प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी गस्ती के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने अभी तक थाना रनिया का प्रभार देख रहे अनिल कुमार को कोतवाली अकबरपुर का प्रभार एवं मूसानगर थाने के प्रभारी कपिल दुबे को थाना रनिया का प्रभार, अकबरपुर के कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला को थाना गजनेर, उमाशंकर को देवराहट से थाना शट्टी, संजीव कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा, राम गोविंद मिश्रा को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक रसूलाबाद, सुरजीत सिंह को गजनेर से बरौर, प्रवीण कुमार यादव को शट्टी से प्रभारी स्पेशल टीम कानपुर देहात, विनोद कुमार मिश्रा को प्रभारी चुनाव सेल से पीआरओ पुलिस अधीक्षक, अखिलेश जायसवाल को सिकंदरा से चुनाव सेल, अंजनी कुमार मिश्र को रसूलाबाद से पुलिस लाइन, महेंद्र सिंह को पी आर ओ पुलिस अधीक्षक सेप्रभारी निरीक्षक देवराहट, देवनारायण द्विवेदी को चौकी प्रभारी सिठमरा थाना रूरा से थानाध्यक्ष राजपुर, उपनिरीक्षक अनुराग पांडे को थानाध्यक्ष राजपुर से प्रभारी एएचटीयू एवं थाना बरौर थाना राजपुर का प्रभार सौंपा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.