परौंख में दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु 12 मई को लगेगा शिविर
दिनांक 12.05.2022 को प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम पंचायत परौंख, विकास खण्ड-डेरापुर के बहुद्देशीय भवन में विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) निर्गत किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : दिनांक 12.05.2022 को प्रातः 10ः30 बजे से ग्राम पंचायत परौंख, विकास खण्ड-डेरापुर के बहुद्देशीय भवन में विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) निर्गत किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) नहीं बना है। वह दिनांक 12.05.2022 को उक्त शिविर में पहुँचकर अपना विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनवा सकते हैं तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, दुकान निर्माण/सचांलन एवं शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनाये जाने हेतु ेंअसंउइंदबंतकण्हवअण्पद पर आनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके लिए आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल संख्या की आवश्यकता होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.