कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दर्दनाक : विकलांग प्रेमी के संग फेरे लेकर एक फंदे से झूल गई प्रेमिका,घटना से सनसनी

जीने की एक साथ खाई कसम को पूरा न कर पाने पर प्रेमी युगल ने गांव के बाहर एक पेड़ की नीचे शादी की रस्म करने के बाद एक ही फंदे से प्रेमी युगल ने नीम के पड़े से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Story Highlights
  • प्रेमी- प्रेमिका का प्यार न समझ सके परिजन,सात फेरे लेकर प्रेमी जोड़े हुए अलविदा
रसूलाबाद, अमन यात्रा। जीने की एक साथ खाई कसम को पूरा न कर पाने पर प्रेमी युगल ने गांव के बाहर एक पेड़ की नीचे शादी की रस्म करने के बाद एक ही फंदे से प्रेमी युगल ने नीम के पड़े से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने प्रेमी युगल को नीचे उतारकर मौके से साक्ष्य जुटाए है।
IMG 20220903 113551
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तारनपुरवा में रहने वाले विनोद 22 वर्षीय का गांव की ही शिल्पी नाम की युवती से काफी लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह प्रेम प्रसंग इतना ज्यादा अटूट हो गया था कि यह दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे।जिसके चलते इन्होंने एक साथ जीवन जीने का मन बना लिया था लेकिन समाज और घर को देखते हुए या यू कहे कि परिजन दोनों के प्यार को समझ नही सके जिससे खुद की शादी ना होता देख मौत को गले लगाना ज्यादा सही समझा इसी कारण दोनों ने शनिवार भोर पहर गांव के बाहर एक पेड़ से लटक कर जान दे दी आपको बता दें विनोद दोनों पैर से विकलांग है लेकिन शिल्पी ने विनोद को अपना जीवनसाथी मान लिया था जिसके चलते उसने विनोद के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था यही कारण है कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पेड़ के नीचे शादी में उपयोग होने वाले सभी श्रृंगार वही मिले जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की दोनों प्रेमी युगलों ने सबसे पहले पेड़ के नीचे औपचारिक रूप से शादी मनाई और उसके बाद एक ही दुपट्टे से दोनों ने खुद को फांसी लगा ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी खबर कर दी जिसके चलते मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य भी बरामद किए हैं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र सनसनी फैली हुई है।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading