15 जुलाई से लगनी है ऑनलाइन उपस्थित शिक्षक कर रहे हैं विरोध
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले परिषदीय स्कूलों में 15 जुलाई 2824 से शिक्षक, शिक्षिकाओं की प्रेरणा पोर्टल पर टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए शासन ने टैबलेट उपलब्ध करा दिए हैं जिसको लेकर शिक्षकों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों को 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराकर शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है

कानपुर देहात। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले परिषदीय स्कूलों में 15 जुलाई 2824 से शिक्षक, शिक्षिकाओं की प्रेरणा पोर्टल पर टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए शासन ने टैबलेट उपलब्ध करा दिए हैं जिसको लेकर शिक्षकों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों को 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराकर शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। जिला एवं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी स्कूलों का निरीक्षण कर लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही भी कर रही हैं। इसके बाद भी लेटलतीफी जारी है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है। प्रत्येक माह कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से सिम को रीचार्ज कराने के निर्देश दिए हैं ताकि ऑनलाइन व्यवस्था में अवरोध पैदा न हो सके। शिक्षकों का कहना है कि यह व्यवस्था अन्य विभागों में भी लागू होनी चाहिए। विभागीय अधिकारी मनमानी थोप रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएसए अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जो शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.