यूपी बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम में सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर के छात्र छात्राओं ने अव्वल स्थान प्राप्त किया
यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में मलासा विकासखंड के सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर में हाईस्कूल के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर आभार प्रगट किया

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को घोषित परीक्षा परिणाम में मलासा विकासखंड के सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर में हाईस्कूल के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा।इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर आभार प्रगट किया।
परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के छात्र वैभव द्विवेदी ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रा महक शेख ने 93.5, छात्र शिवम ने 93.16, आलोक नायक ने 92.83, अरुण ने 92.66, नंदनी ने 92, सुप्रिया शर्मा ने 91.66, लवकुश सिंह ने 91.5, प्रियांशु ने 91, विजय ने 90.66, रितिका शुक्ला ने 90.16, ऋतिक बाबू ने 90, आकाश नायक ने 89.66, सूर्यांश राज ने 89.66, उमम शेख ने 89.66, शिवा यादव ने 89.5, रुकैया खातून ने 88.63, आयुषी कश्यप ने 88.33, राखी ने 88, साजिद खान ने 87.5, मोनिका ने 86.66, सुधीर कुमार ने 86, लक्ष्मी ने 85.83,आदर्श नायक ने 85, काजल ने 85 तथा अमन नायक ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।प्रबंधक प्रदीप सचान ने कहा कि कठोर परिश्रम तथा निरंतर प्रयास हमे सफलता की ओर ले जाते हैं।उन्होंने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्चस्थ पदों पर आसीन होने की कामना की।वही छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज सेवा की बात कही।इस मौके पर प्रधानाचार्या अशोक कुमार,उप प्रधानाचार्य मो जमील सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.